ग्राम पंचायत बृजलाल नगर की महाराणा प्रताप आवासीय कॉलोनी गाडिया लुहार परिवार के सदस्य उस समय हतप्रभ रह गए जब जिला परिषद सीईओं नवनीत कुमार ने उनके बीच पहुंचकर सरकारी योजनाओं के लाभ क बारे में विस्तार से जानकारी ली। सीईओं नवनीत कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाए गए आवास, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनाए गए शौचालय आदि का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से विभिन्न प्रकार की जानकारी जुटाई। इस अवसर पर नए बसने वाले लाभार्थी परिवारों के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वीकृत मॉडल सामुदायिक शौचालय की नींव रखी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बृजलाल नगर की नव निर्वाचित सरपंच रेखा-आकाश नामा सहित पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। गाडिया लुहार परिवारों की ओर से नवनिर्वाचित सरपंच रेखा नामा व उप सरपंच सुरेश बैरवा का माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया।