राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत मोबाईल फोन वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पंचायत समिति के पीईओं सत्यनारायण स्वर्णकार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियिम में चयनित परिवारों के लिए मोबाईल फोन तथा कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान करने के लिए डिजिटल समावेश सहायता हेतु भामाशाह डिजिटल परिवार योजना शुरू की गई है। योजनान्तर्गत पंचायत समिति मालपुरा मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत डिग्गी के अटल सेवा केन्द्र पर 10 से 12 सितम्बर तक शिविर आयोजित किए जाऐंगे। स्वर्णकार ने बताया कि 10 से 14 सितम्बर तक मालपुरा पंचायत समिति मुख्यालय, 10 से 1 सितम्बर तक अटल सेवा केन्द्र डिग्गी तथा 13 व 14 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र लाम्बाहरिसिंह पर शिविर आयोजित किए जाऐंगे। स्वर्णकार ने बताया कि लाभार्थियों को भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड एवं महिला मुखिया की बैंक पासबुक साथ लानी होगी।