मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कोरोना महामारी को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय मैं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक मैं कोरोनावायरस की भयावहता को देखते हुए आगामी तैयारियों के लिए सभी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए । पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की चर्चा के दौरान संबंधित चिकित्सा अधिकारियों ने बताया की सीएचसी मालपुरा और सभी उपखंड की पीएचसी पर कोरोना से संबंधित उपकरणों की आवश्यकता है जिनमें मुख्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोरोना सेंटर के लिए कूलर, बिस्तर, इनवर्टर बैटरी व अन्य उपकरण आवश्यक हैं इन्हें खरीदने के लिए लगभग 15 से 20 लाख रुपए की आवश्यकता है । सभी की मांग को देखते हुए विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने 20 लाख रुपए कोरोना का सामान खरीदने के लिए मालपुरा एमआरएस को दिए और कहा कि उपकरण खरीदने के लिए यदि और भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हो तो वे निसंकोच बता सकते हे । विधायक चोधरी ने सभी चिकित्सा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित रोगियों की सेवा करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है । आप सभी की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । आप सभी के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी अपना पूरा दायित्व निभा रहे हैं। मेरा पूरे मालपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से निवेदन है की प्रशासन का सहयोग करें । आवश्यकता होने पर ही घर से निकले। मास्क लगाकर निकले। कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें । पूरे विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी कोरोना महामारी से लड़ने में नहीं आने दी जाएगी। ऐसा विश्वास में आप सभी को दिलाता हूं। बैठक में प्रधान सकराम चोपड़ा, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, बीसीएमएचओ डॉक्टर संजीव चौधरी, मालपुरा सीएचसी इंचार्ज डॉ विद्या और डॉ कैलाश सामरिया, पीएचडी xen कोमल सिंह, जेवीवीएनएल एईएन कदम वशिष्ठ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजूलाल मीणा, एमआरएस सदस्य पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार जैन मंडल अध्यक्ष भाजपा तिलोक चंद जैन उपखंड क्षेत्र के समस्त पीएचसी प्रभारी उपस्थित थे।