विधायक चौधरी ने बीसलपुर का ओवरफ्लो पानी टोरड़ी सागर बांध में लाने का लिया संकल्प, मांग पूरी होने तक पगड़ी नहीं बांधने का लिया संकल्प

0
61
MLA

क्षेत्र के लोगों में ऐतिहासिक संकल्प की चर्चा, विधायक के प्रयास में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग का भरोसा दिलाया
वर्तमान में गिरते राजनैतिक स्तर के दौर में क्षेत्र की जनता की मांगों को पूरा करने के लिए संकल्प लेने वाले जनप्रतिनिधियों के उदाहरण शायद अब कम ही देखने को मिलते है। लेकिन malpura-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने अपनी लोकप्रियता में एक ओर नया आयाम जोडते हुए एक नई घोषणा कर दी। विधायक चौधरी द्वारा की गई घोषणा में बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो का पानी टोरडी बांध में डालने की योजना को मूर्तरूप दिए जाने तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में पगड़ी नहीं बांधने का संकल्प लिया है। क्षेत्र के किसानों के लिए संजीवनी मांग को लेकर जिस तरह विधायक चौधरी ने जो ऐतिहासिक संकल्प लिया है उसको लेकर सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में नई चर्चा शुरू हो गई है। इस घोषणा ने विधायक चौधरी की लोकप्रियता में जहां चार चांद लगा दिए है वहीं विरोधियों में भी खुसर-फुसर सुनने को मिल रही है। आमजन में मिल रही प्रतिक्रियाओं में जहां किसान वर्ग के लोगों ने इस पर खुशी जताते हुए विधायक चौधरी को क्षेत्र का सच्चा व अच्छा जनप्रतिनिधि होने का तमगा दिया है तो वहीं आमजन ने भी इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र की सम्पन्नता व विकास की दिशा में एक सार्थक कदम बताया है। हालांकि इस ऐतिहासिक मांग को पूरा किया जाना कोई मामूली बात नहीं है लेकिन विधायक चौधरी द्वारा जनहित से जुड़े संवेदनशील विषय पर इस प्रकार का संकल्प लिया जाना बड़ी बात है। मांग का पूरी होना ना होना तो भविष्य के गर्भ में छिपा है लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजन से जुड़े विषय को लेकर इस तरह की गंभीरता दिखाना बेहद महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here