वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करते हुए मालपुरा व टोडारायसिंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए कुल 47 लाख रूपए दिए है। विधायक चौधरी ने आमजन से कोरोना टीकाकरण को आवश्यक बताते हुए कहा कि टीकाकरण ही इस दौर में बचाव का माध्यम है तथा पात्र लोगों को अधिकाधिक संख्या में कोविड सत्र स्थलों पर पहुंचकर टीकाकरण करवाने की जरूरत है। चौधरी ने कहा कि कोरोना के रूप में मानवता पर बहुत बडा संकट उत्पन्न हो गया है जिससे हम सबको मिलकर लडऩा होगा। पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए अकारण घरों से निकलने से बचना चाहिए, मॉस्क का अनिवार्य प्रयोग करना चाहिए एवं लॉकडाउन के लिए जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी। पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की 2 दिन पहले विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में मालपुरा उपखंड के सभी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों का अभाव बताया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन रेगुलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर इनवर्टर बैटरी पल्स ऑक्सीमीटर बीपी इंस्ट्रूमेंट डिजिटल एक्स-रे-मशीन एवं अन्य उपकरणों की आवश्यकता बताई। इसी क्रम में विधायक ने 47 लाख रुपए की राशि विधायक मद से स्वीकृत की जिसमें मालपुरा उपखंड के लिए 27 लाख रुपए और टोडारायसिंह उपखंड के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृति किए। इसमें कार्यकारी एजेंसी मेडिकल रिलीफ सोसायटी को बनाया गया और जल्द से जल्द उपकरण खरीद कर क्षेत्रवासियों को राहत पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए है। विधायक चौधरी ने क्षेत्रवासियों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए भरोसा दिलाया है कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए विधायक कोष अथवा निजी कोष से भी धन खर्च करना पडे तो वे पीछे नहीं हटेंगे तथा आवश्यक उपकरणों की तत्काल आपूर्ति करवाई जाएगी।