मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिग्गी का निरीक्षण करने लिए बीसीएमएचओ डॉ. श्री संजीव चौधरी और डॉ. नासीर को साथ लेकर डिग्गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के पश्चात एमआरएस की बैठक भी ली। पूर्व जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार जैन नीटू ने बताया कि बैठक में हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कोरोना से इलाज हेतु हॉस्पिटल में चिकित्सा संसाधनों का अभाव है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर मय रेगुलेटर, सीबीसी मशीन, कमर्शियल वॉशिंग मशीन, बेबी वार्मर, फोटोथेरेपी, बड़ा रेफ्रिजरेटर, कोर्डियो मॉनिटर, ईसीजी मशीन एवं अन्य चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता है । साथ ही मोर्चरी जीर्ण शीर्ण अवस्था में होने के कारण उसकी मरम्मत एवं मेन गेट से आने जाने हेतु सीसी रोड की सख्त जरूरत है। हॉस्पिटल की आवश्यकताओं को देखते हुए  विधायक मद से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की और उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों को महामारी के इस विकराल रूप से क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए हर हाल में तैयार रहने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here