विधायक चौधरी ने क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले आरएएस शर्मा को गले लगाकर दी बधाई

0
50
आरएएस परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले मनमोहन शर्मा का स्वागत, अभिनन्दन करते विधायक चौधरी
आरएएस परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले मनमोहन शर्मा का स्वागत, अभिनन्दन करते विधायक चौधरी

आपकी यह उपलब्धि प्रत्येक विद्यार्थी ओर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत

मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पूरे प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाले मनमोहन शर्मा निवासी किरावल को गले लगाकर बधाई दी तथा परिवार, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर हर्ष व्यक्त किया।

पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने जानकारी दी कि इस मौके पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने ग्राम किरावल पहुंचकर आरएएस मनमोहन शर्मा का साफा बंधवा कर स्वागत और अभिनंदन किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए देश की सेवा के लिए कमर कसने का आह्वान किया।

यह भी देखे :- #RAS exam परिणामों में मेधावियों ने बढाया मालपुरा का मान

विधायक चौधरी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी कर्तव्यनिष्ठा के माध्यम से क्षेत्र को इसी प्रकार गौरवान्वित करेंगे। आपकी यह उपलब्धि प्रत्येक विद्यार्थी और युवा के लिए प्रेरणादायी है।

यह भी देखे :- पालिकाध्यक्ष सहित भाजपाईयों ने जिला कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया

इस अवसर पर विधायक चौधरी ग्रामीणों से बडी ही आत्मीयता से मिले तथा मानसून में हो रही देरी पर चिंता जताई। विधायक चौधरी ने ग्रामीणों से बुवाई के बारे में जानकारी जुटाई तथा नवीन तकनीकों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

यह भी देखे :- स्माइल प्रोग्राम द्वारा ऑनलाईन शिक्षण से सैंकड़ों छात्र हुए लाभान्वित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here