विधायक ने बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को किया सम्मानित

0
101

हाल ही में जारी हुए बोर्ड परीक्षा परिणामो में तिलक बाल विद्यापीठ के छात्र रोहित बागडी द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2020 में सर्वाधिक 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने विद्यार्थी का समानित कर उसका हौंसला बढ़ाया। ग्रामीण परिवेश के छात्र रोहित ने इस उपलब्धि के साथ विद्यालय सहित क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने बागडी गांव के दौरे के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र रोहित से मुलाकात की व बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि के लिए विधायक चौधरी ने परिजनों को शुभकांमनाए देते हुए छात्र के उच्च शिक्षा के लिए माकूल व्यवस्थाएं सुलभ करवाने पर जोर दिया। विधायक चौधरी ने रोहित बागडी पुत्र रमेश चंद खटीक को 10वीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक चौधरी के साथ मालपुरा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक जैन, मदन लाल सैनी, पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन, पूर्व उपप्रधान राज नारायण पारीक, सुखलाल चौधरी, नारायण सिंह आमली, बजरंग लाल खटीक एवं अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here