उपखंड के कुम्हारिया गांव में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडीता के चाचा ने पचेवर थाने में उपस्थित होकर नामजद मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पीडीता के चाचा ने पचेवर थाने में उपस्थित होकर दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज करवाया है। पीडीत ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी नाबालिग भतीजी घर की ओर आ रही थी इसी दौरान रास्ता रोक कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनोनी वारदात को अंजाम दिया। पचेवर थाना पुलिस ने पीडीता के चाचा की और से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने पीडीत नाबालिग बालिका का मेडिकल भी करवाया है।