फ्लैग मार्च के साथ ही शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

0
36

रेपिड एक्शन फोर्स के दल ने मंगलवार को पचेवर कस्बे सहित नगर गांव में फलैग मार्च निकाला। दिपावली के पंाच दिवसीय त्यौहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाऐ रखने का भी संदेश दिया। एएसआई गोपाललाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रालय के निर्देश पर रैपिड़ एक्षन फोर्स की सी/ 83 बटालियन के सदस्यों ने मंगलवार को कस्बे सहित नगर गांव में फलैग मार्च किया। इस दौरान बटालियन के सदस्यों ने कस्बे सहित क्षैत्र की भौगोलिक व व्यवाहारिक जानकारी भी जुटाई। बटालियन के उप कमाण्ड़ेन्ट लखमीचंद ने बताया कि फलैग मार्च के दौरान दल ने क्षैत्र की सामाजिक, भौगोलिक एवं सभी आवश्यक आकड़ो की जानकारी एकत्रित कर उनका विश£ेषण किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के निर्देश पर संवेदनशील जिले में वर्ष में एक बार तथा अतिसंवेदनशील जिलों में दो बार फलैग मार्च निकाला जाता हैं। उक्त बटालियन जिले के भौगोलिक स्थिती से परिचित होने के लिए 6 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान दल के 75 जवानो के साथ ही थाना पुलिस के भी कई जवान बटालियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फलैग मार्च के दौरान साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here