मालपुरा नगरपालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने स्वायत शासन विभाग निदेशक से शिष्टाचार भेंट की तथा विभिन्न मांगो को लेकर तैयार किए गए मांगपत्र सौंपे। पत्रों द्वारा पालिकाध्यक्ष ने पालिका की बेशकीमती भूमि पर निवर्तमान समय एवं कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुए अतिक्रमणों को रुकवाने हेतु पालिका को आदेशित एवं निर्देशित करवाने की एवं पालिका भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर बोर्ड लगवाने की मांग की व पालिका को राजस्व की हानि न हो इसकी पूर्ण सुनिश्चितता करवाने व कृषि भूमि पर विकसित होने वाली कॉलोनियों का नगरपालिका मालपुरा द्वारा कृषि भूमि से अकृषि प्रयोजनार्थ रूपान्तरण कराये बिना किसी भी कॉलोनाईजर द्वारा प्लाटों का बेचान नहीं किया जाए की मांग की, साथ ही पालिकाध्यक्ष ने स्वायत शासन विभाग निदेशक से नगरपालिका मालपुरा में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए नगरपालिका मालपुरा के कार्य समय पर सम्पादित करवाये जा सके के लिए नगरपालिका मालपुरा में स्थायी कर्मचारी उपलब्ध करवाने की भी मांग की।