रीट भर्ती परीक्षा लेवल टू दोबारा करवाने की मांग पर सौंपा ज्ञापन

0
42
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 लेवल टू की परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के सदस्य ज्ञापन सौंपते हुए
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 लेवल टू की परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के सदस्य ज्ञापन सौंपते हुए

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 लेवल टू की परीक्षा दोबारा आयोजित करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ मालपुरा की ओर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 लेवल टू में मिली भारी अनियमितताओं व लेवल टू का प्रश्रपत्र सुबह 8 बजकर 32 मिनिट पर ही कांस्टेबल के पास आ जाना राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की एक बहुत बड़ी चुक है। बेरोजगारों के साथ कुठाराघात है। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 लेवल टू पेपर कई सेंटरों पर खुला हुआ मिला है। पेपर की सील टूटी हुई थी। जिससे लगता है कि परीक्षा में गोपनीयता नहीं रखी गई है। पेपर लीक प्रकरण में कई अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका है अपने चहेतों व रिश्तेदारों के पास पेपर का पर्चा पहुंचाया गया है। कई स्थानों पर पेपर समय पर नहीं पहुंचा तथा देरी से मिलने से अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ज्ञापन में भर्ती परीक्षा लेवल टू को दोबारा करवाने व परीक्षाओं में होने वाली धांधलियों पर अंकुश लगवाने की मांग की है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अगर सरकार की ओर से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो बेरोजगारों को मजबूरन सडक़ों पर उतरना होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here