शिक्षकों एवं प्रबोधकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
वेतन विसंगति के (11170 + 12190) के निवारण की मांग को लेकर गुरूवार को 2007, 2008, 2009 में नियुक्त शिक्षकों एवं प्रबोधको ने तहसीलदार मालपुरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
यह भी देखे :- पुलिस ने किया चोरी गए 5 लाख के कीमती जेवरात की वारदात का खुलासा
ज्ञापन देने के दौरान रामअवतार भड़ाना, हनुमान सैनी, रामनारायण चौधरी, राधेश्याम धाभाई, जयराम जैवल्या, नारायण सिंह, महबूब अली, राधेश्याम चौधरी, किशन लाल जाट लालचंद शर्मा, अख्तर अली, कृष्ण अवतार विजय सहित बड़ी संख्या में मालपुरा ब्लॉक के शिक्षक व प्रबोधक मौजूद रहे।
यह भी देखे :- स्वतंत्रता दिवस पर देशभर के सरकारी कर्मचारियों का पेंशन बहाली को लेकर ट्विटर महाअभियान