राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा मालपुरा द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान प्रसाद माली पीईईओ गणेश नारायण माहेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष किशन धाभाई महामंत्री कैलाश जैन एवं ब्लॉक के अध्यापक गण नारे व प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन प्रेषित कर अविलंब मांगों का समाधान नहीं किये जाने पर संगठन द्वारा 3 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।