उपखंड क्षेत्र के ग्राम कुरथल से बडी संख्या में आए महिला पुरुषों ने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपकर सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति दिन में दिए जाने की मांग की। एकत्रित किसान पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक के दौरान सभागार के सामने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद उपखंड अधिकारी बैठक से बाहर निकले एवं किसानों की समस्या को सुना। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवगत करवाया की कुओं पर बिजली विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन ले रखे हैं लेकिन हमको सिंचाई के लिए बिजली रात्रि में दी जाती है। कड़ाके की सर्दी में रात में सिंचाई करने में हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर हमारी समस्या का समाधान तीन दिवस में नहीं हुआ तो हम ग्रामवासी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी से आग्रह किया कि सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिग्गी को आदेश कर ग्राम कुरथल में काश्तकारों को में दिन में बिजली दिलवाने हेतु निर्देशित किया जाए। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने ग्रामवासियों की समस्या का जल्द ही समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया।