जनसंख्या समाधान फाउंडेशन मालपुरा द्वारा आज शुक्रवार को नायब तहसीलदार हंसराज तोगड़ा को जनसंख्या समाधान कानून पारित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया, इस दौरान कृष्णकांत जैन, पुरुषोत्तम सैनी, सुरेंद्र शर्मा, शशि जैन, गोवर्धन शर्मा व अक्षय शर्मा उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज तिवाडी की ओर से भी विश्व जनसंख्या दिवस जनसंख्या समाधान अधिनियम की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
यह भी देखे :- कल्याणधणी के मंदिर में शीश नवाकर देशवासियों को निरोग, स्वस्थ व सम्पन्न बनाने की कामना
बरसात की कामना को लेकर सोमवार को पूजे जाएंगे देवी-देवता
लांबाहरिसिंह में सांड बाबा के चबूतरे पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार गांव की सभी समाजों की सामूहिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बरसात की कामना को लेकर सोमवार को देवी देवता का पूजन किया जाएगा साथ ही मां चामुंडा के यहां रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा।
यह भी देखे :-पथ विक्रेताओं को अनुग्रह राशि मिलने पर पार्षदों ने जिला कलक्टर का आभार जताया
इस अवसर पर गांव के पटेल गणपत लाल अकोदिया, पूर्व सरपंच श्रवण लाल माली, पंचायत समिति सदस्य रूप चंद अकोदिया, सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद्र वैष्णव, रामधन खटीक, सौदान खटीक, मदन लाल चौधरी, किशन लाल माली, लादू लाल माली, गणपत लाल कुमार, किशन लाल गुर्जर, कालूराम तेली, विजय कुमार गौतम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी देखे :- शाला विकास एंव प्रबंधन समिति और स्टाफ सदस्यों की बैठक हुई आयोजित