बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मालपुरा उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पेयजल के कृत्रिम साधन माने जाने वाले खराब पडे हैण्डपम्पों को दुरूस्त करवाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में ग्राम थडी में नगर रोड, आंटोली रोड, शमशान भूमि, कुक्कड मौहल्ला, पथवारी व बस स्टैंड पर लगे हैंडपंपों के दुरुस्तीकरण की मांग की गई है।