प्रदेशभर में अपने चमत्कारों से पहचाने जाने वाले डिग्गी कल्याणजी महाराज के यहां 9 सितम्बर जलझूलनी एकादशी डोला ग्यारस पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर सीताराम मंदिर बैठक का आयोजन हुआ। डिग्गीपुरी में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर डिग्गी ठिकाना मंदिर सीताराम जी में प्रतिवर्ष भादवा माह के जलझूलनी एकादशी को श्री कल्याण धनी महाराज का 2019 को डिग्गीपुरी कस्बे में डोला ग्यारस मेला आयोजित होगा। सर्व समाज श्री कल्याण सेवा समिति डिग्गी में ठाकुर राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मेला मीटिंग आयोजित की गई जिसमें डिग्गी रोड परिसर में संगीतमय झांकियों के साथ-साथ, लोक वाद्ययंत्र झाझा, अलगोजा, ढोलक प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में व्यवस्थाएं, प्रतियोगिताओं, टीमों का रजिस्ट्रेशन, टेंट, विद्युत, पेयजल, पारितोषिक सहित अन्य व्यवस्था की रुपरेखा पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया। जिसमें मंदिरों के पुजारी गण, व्यवस्थापक, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। किसान नेता समाजसेवी छोगालाल गुर्जर, मास्टर भंवर सिंह लालाजी, हरजी राम सैनी, भगवान पारीक, लादू सिंह मास्टर, मोहम्मद हुसैन, छोटू लाल देशवाली, कालू शर्मा, गिरिराज शर्मा दिनेश शर्मा, अश्वनी गौतम, गिरधर शर्मा, प्रताप सिंह, भवानी सिंह, गिरवर सिंह एवं समिति प्रवक्ता जुगल डांगी ने बैठक में व्यवस्था पर प्रकाश डाला।