सेवाभारती समिति मालपुरा की बैठक संपन्न

0
42

सेवाभारती समिति मालपुरा की बैठक बालिका आदर्शविद्यामंदिर मालपुरा में आयोजित की गई। सहगीत और गायत्री मंत्र के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य विमलेश कुमार शर्मा ने की तथा बैठक में मार्गदर्शन हेतु सांगानेर विभाग मंत्री वैद्य रमेशचंद्र शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सदस्यता नवीनीकरण जो कि मालपुरा में एक जनवरी से पूर्व नवंबर-दिसंबर माह में किया जाता है इस पर विचार करते हुए चयन करके 30 से 40 के बीच सदस्य संया रखना तय किया गया। नवीन दायित्व उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसमति से मधुसूदन पारीक को अध्यक्ष और निवर्तमान अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन सूराशाही को संरक्षक मनोनीत/निर्वाचित किया गया। आगामी कार्ययोजना में नवरात्रि में 10 से 15 परिवारों में कन्यापूजन की योजना बनाई गयी। वाल्मीकि जयंती पर सामाजिक समरसता विषय पर संगोष्ठी आयोजित करने लैक्स लगवाने व पंपलेट वितरण आदि की योजना बना कर कार्यवितरण किया गया। सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र और प्रशासनिक गाइडलाइंस में छूट मिलने पर बालसंस्कार केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। सेवाबस्तियों के भाई-बहनों द्वारा निर्मित बिजली की झालरों का दीपावली पर दुकानदारों द्वारा विक्रय करवाने का भी प्रयास किया जायेगा। आगामी बैठक मंगलवार 27 अक्टूबर 2020 को सायंकाल 7 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर मालपुरा में किए जाने की घोषणा की गई। निवर्तमान अध्यक्ष नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बैठक के अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन के बाद गोविन्द नारायण विजय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और कल्याणमंत्र के बाद बैठक का विसर्जन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here