राजकीय महाविद्यालय मालपुरा मेें बुधवार को महाविद्यालय विकास समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय विकास को लेकर चर्चा की गई एवं आवश्यक सुझावों की सूची तैयार की गई। महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि एवं पार्षद राजकुमार गोयल ने बताया कि महाविद्यालय विकास समिति की बैठक में महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई तथा अति आवश्यक रूप से करवाए जाने वाले विकास कार्यो की सूची तैयार की गई है। गोयल ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से महाविद्यालय का प्रवेशद्वार बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बी एल मीणा, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार गोयल, अभिषेक पाराशर, महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मोना सैनी सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।