अखिल भारतीय नायक महासभा ब्लॉक मालपुरा की बैठक सम्पन्न

0
62

अखिल भारतीय नायक महासभा ब्लॉक मालपुरा की एक आवश्यक बैठक माली धर्मशाला ट्रक स्टैण्ड पर आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करने व सामाजिक सुधार के साथ-साथ बालिका शिक्षा को बढावा दिए जाने पर सहमति जताई गई। प्रदेशाध्यक्ष भंवर लाल नायक ने सर्वसम्मति से मालपुरा ब्लॉक का अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश नायक को नियुक्त किया व गोपाल नायक को प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसका सभी समाजबंधुओं ने तालियों की गडगडाहट के साथ समर्थन किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष भंवर लाल नायक, विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन नायक, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बाबूलाल नायक, टोंक ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन नायक, महिला उपाध्यक्ष कविता नायक, मालीराम नायक जयपुर सहित अन्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समाज के नोरत मल नायक, प्रभुदयाल नायक,ओमप्रकाश नायक,भंवर लाल नायक,किशन लाल नायक, हनुमान नायक सोडा,रामस्वरूप नायक काली डंूगरी, दुर्गेश नायक,  विनोद नायक, घासी लाल नायक टोंक आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन गोपाल नायक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here