कक्षा 2 की मिताक्षी शर्मा ने जीता रास्ट्रीय पुरुस्कार

0
96

केंद्रीय विद्यालय अविकानगर में कक्षा 2 में अध्ययनरत मिताक्षी शर्मा पुत्री हितेश कुमार शर्मा ने राष्ट्रिय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह ने बताया कि The Star Kidz के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हर माह किया जाता है इन प्रतियोगिताओं में आर्ट ऐण्ड क्राफ्ट प्रतियोगीता में मिताक्षी शर्मा ने राष्ट्रिय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। द स्टार किड्स द्वारा प्रमाण पत्र व कांस्य पदक दिया गया ।केंद्रीय विद्यालय अविकानगर स्टाफ ने मितक्षी शर्मा को शुभकामनाएँ दी व अन्य विध्यार्थीयों को भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। क्योकि यह प्रतियोगिता ऑनलाईन होती हैं इसमें भाग लेना अति सरल है, केवल www.thestarkidz.com पर जा कर यह संभव है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here