मालपुरा में नवीन पदस्थापित उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मालपुरा उपखण्ड मुख्यालय के पत्रकारों से मुलाकात कर उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मिशन के रुप में कार्य करने का संदेश देते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया है जिसका कार्य आमजन की समस्याओं को प्रशासन व सरकार तक पहुंचाना है। वर्तमान समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों को हमेशा एक मिशन के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है पत्रकारिता अपना रौब दिखाने के लिए नहीं है वरन लोगों व जनहित की समस्याओं को उजागर करने से है। उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने कहा कि एक पत्रकार अपनी कलम की ताकत रखता है जिससे वह अपनी बात को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। सोशल मिडिया के इस युग में पूर्ण सावधानी से पत्रकारिता करनी चाहिए। लोगों से सुनी-सुनाई बातों के स्थान पर घटना की वास्तविक जानकारी व सही तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जानकारी पाठकों तक पहुंचाना ही पत्रकारों का प्रमुख कार्य होना चाहिए। कभी-कभी जल्दबाजी में ऐसी खबरों का प्रकाशन हो जाता है जिसके लिए बाद में सम्पादकों व पत्रकारों को खेद प्रकट करना पड़ता है ऐसे में पत्रकारिता के उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं हो पाती है। बैठक में मालपुरा उपखण्ड मुख्यालय के पत्रकारों ने भाग लेते हुए नवीन उपखण्ड अधिकारी का पत्रकारों की ओर से स्वागत किया।