एम डी पब्लिक स्कूल की छात्रा कृतिका जैन पुत्री निर्मल कुमार जैन ने जहां मालपुरा का गौरव बढ़ाया वहीं एम डी स्कूल ने बोर्ड परीक्षा परिणामों में पूरे जिले में अव्वल रहकर स्कूल की ख्याति के परचम को लहराया है। कृतिका जैन ने 10वीं परीक्षा परिणाम में 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे टोंक जिले में टॉप किया है। मालपुरा की बेटी कृतिका ने बताया कि वह मेडिकल रिसर्च क्षेत्र में जाना चाहती है। इससे पूर्व भी तीन बार एम डी पब्लिक स्कूल के छात्र टोंक जिला टॉप पर रह चुके हैं। गौरतलब है कि जारी परिणाम में 7 बच्चे 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 11 बच्चे 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल एवं अभिभावक का नाम रोशन किया।