बेस्ट बॉलर का खिताब जीतकर मयंक पारीक ने किया नाम रोशन

0
71

कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, मौका मिलने पर पानी व प्रतिभा अपना रास्ता स्वयं खोज लेती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया मालपुरा के नौनिहाल मयंक पारीक ने। मयंक ने क्रिकेट प्रतियोगिता में अभूतपूर्वक प्रदर्शन करते हुए बेस्ट बॉलर का खिताब जीतकर मालपुरा का नाम रोशन किया। मयंक पारीक ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट बोलर ऑफ मैच का खिताब जीता। मयंक पारीक पुत्र नरेंद्र पारीक निवासी मालपुरा ने जयपुर में आयोजित वाईएससीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-18 की टीम में भरतपुर टीम से खेलते हुए. जैसलमेर के खिलाफ आज दो ओवर में एक मेडन, 2 रन, 3 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। भरतपुर का अगला मैच कोटा से होगा। मयंक पारीक की इस सफलता पर इष्ठमित्रों एवं परिजनों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here