सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में सोमवार को जलशक्ति अभियान के प्रति जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसके तहत सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की ओर से जन जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हाथों में प्रेरक लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया व लोगों को जल का महत्व समझते हुए इसके सीमिति उपयोग पर जागरूकता का संदेश दिया। ग्राम पंचायत बावड़ी सोडा में जल शक्ति अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी सोडा के छात्र छात्राओं स्टाफ व पंचायत बावड़ी के सहयोग से किया गया जिसमें जिसमें प्रधानाचार्य खेमराज सोयल ने बताया कि सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं एवं शाला परिवार को साथ लेकर जल शक्ति एवं स्वच्छता पर प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें पोस्टर व तख्तियां लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा नारे लगाते हुए बावड़ी सोडा में रैली प्रभात फेरी निकाली गई इसके पश्चात जल्द शक्ति एवं स्वच्छता हेतु पंचायत सचिव गजानंद दहिया द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया