राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में आज गांधी जयन्ती पर मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बी.एल. मीणा ने विद्यार्थियों, स्टाफ को मास्क वितरण किए और कोरोना से सावधान रहने के लिए जागरुक किया और गांधी जी के सिद्वांत अहिंसा, सत्य एवं अनुशासन को जीवन में उतारने पर जोर दिया। इसके साथ ही महाविद्यालय में नो मास्क नो एन्ट्री की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ कल्पना भारद्वाज, डॉ आभा माथुर, NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस के अग्रवाल एवं श्रीमती नीरज मीणा आदि उपस्थित रहे। डॉ कल्पना भारद्वाज ने गांधीजी एवं लाल बहादूर शास्त्री जी के आदर्शो को जीवन में उतारने का संदेश दिया।