बागियों की कर रहे मनुहार, कहीं हां तो कहीं इंकार, भाजपा-कांगे्रस ने लगाई ताकत

0
52

नगरपालिका चुनाव 2021 को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है, निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन निश्चित है तथा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते है। इसी के चलते प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा व कांगे्रस के प्रत्याशियों ने वार्डो में निर्दलीय के रूप में खडे बागियों को मनाने के लिए सोमवार को अपनी पूरी ताकत लगा दी व बागियों की मनुहार करते नजर आए। राजनैतिक दलों के प्रत्याशी मनुहार के साथ-साथ वायदे व समीकरणों की दुहाई देते हुए बागियों से समझाईश करते रहे। जिसमें बागी कई जगह हां तो कहीं जगह इंकार करते रहे। राजनैतिक दल के प्रत्याशी पूरी मान-मनुहार से बागियों को समझाने में लगे हुए है तथा हरसंभव तरीके से अपने सामने राजनैतिक दल के विपक्षी प्रतिद्वन्द्वी से सीधी टक्कर करना चाहते है जिससे वार्डो में वोटो का धु्रवीकरण नहीं हो सके तथा उनकी जीत की राह आसान हो सके। यहां तक कि कई वार्डो में तो प्रत्याशी बागियों को मनाने के लिए एप्रोच वाले फोन, रिश्तेदारों तक का उपयोग करने तक से बाज नहीं आ रहे है। दोनों ही राजनैतिक दलों की ओर से बनाई गई समन्वय समिति के सदस्यों की ओर से हरसंभव प्रयास कर बागियों की नाम वापसी के लिए प्रेरित कर जुगाड किए जा रहे है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 17 से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी खारोल ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लक्ष्मी साहू के समर्थन में नामांकन वापस लिया। नामांकन वापसी के पश्चात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर लक्ष्मी देवी खारोल का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रभारी महेंद्र यादव वरिष्ठ एडवोकेट राजकुमार जैन, मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, चुनाव संयोजक नरेंद्र कुमार जैन, सहसंयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष गालव, एडवोकेट शशि जैन,एड. रवि कुमार जैन, रघुवीर सिंह उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here