मणिशंकर रूंथला राष्ट्रीय संयोजक व रामजीलाल शर्मा युवा महामंत्री मनोनीत

0
122

अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा में मालपुरा निवासी मणिशंकर रूंथला को राष्ट्रीय संयोजक प्रचार प्रसार समिति और रामजीलाल बढाढरा को युवा राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किया गया। जयपुर मौज महल में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वरलाल सोती, निवर्तमान अध्यक्ष मुरारीलाल गोरसिया, हाईकोर्ट जज महावीरप्रसादजी, देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिंणवा, आईजी क्राईम हरिप्रसाद रूंथला,कार्यकारी अध्यक्ष प्रभुदयाल पीपलवा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राकेश माटोलिया व महिला अध्यक्षा प्रभा पीपलवा की उपस्थिति में आयोजित शपथग्रहण समारोह में मनोनीत सदस्यों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मालपुरा निवासी नन्दकिशोर श्रोत्रिय, अमरचंद काछवाल व सत्यनारायण श्रोत्रिय बाबूको महासभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल पीपलवा को सामाजिक कुरूति उन्मूलन समिति सदस्य मनोनीत किया गया। इसी तरह युवा प्रकोष्ठ में रामावतार राजपुरा, संपत श्रौत्रिय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश डीडवानिया को उपाध्यक्ष, विजेन्द्र गोवला को संगठन मंत्री, योगेश गोवला को प्रवक्ता मनोनीत कर पद की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ में दिलखुश बढाढरा, सुनीता गोवला, संतोष रूंथला, सुशीला पीपलवा, कलावती श्रोत्रिय व रेखा श्रोत्रिय को भी पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह में महामंत्री मदनलाल नवहाल, प्रदेश महामंत्री रामप्रसाद मंगलियारा, कर्मचारी संगठन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक खांडल, पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संतोष नवहाल, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल गोवला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here