लावा में बनेगा मानस्तम्भ, शिलान्यास समारोह में रखी आधारशिला

0
37
लावा गांव में मानस्तम्भ के शिलान्यास समारोह में मुख्य आधारशिला रखते श्रद्धालु व शोभायात्रा में भाग लेते श्रद्धालु
लावा गांव में मानस्तम्भ के शिलान्यास समारोह में मुख्य आधारशिला रखते श्रद्धालु व शोभायात्रा में भाग लेते श्रद्धालु

उपखण्ड के लावा गांव में स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन नया मंदिर के सामने वाले प्रागंण में बनने वाले मानस्तम्भ का शिलान्यास समारोह बुधवार को हुआ। आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज के आशीर्वाद व प्रेरणा से लावा में मुनि क्षमानंदी महाराज, आर्यिका कनकश्री माताजी, क्षुल्ल्क विनम्र नंदी महाराज के सान्निध्य में बुधवार को शिलान्यास कार्यक्रम की विभिन्न क्रियाओं का आयोजन किया गया। सुबह जैन मंदिर में युवा प्रतिष्ठाचार्य मनोज जैन बगरोही मध्यप्रदेश के सान्निध्य में शिलान्यास स्थल पर जिनाज्ञा, देवाज्ञा, गुरुआज्ञा, जिनाभिषेक, शांतिधारा, ध्वजारोहण, भूमि शुद्धि, वास्तुपूजन, शांतिहोम, भूमिजागरण, शिलाशुद्धि, मंत्राराधना, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन सहित क्रियाओं का संपादन किया गया। मुख्य शिलान्यासकर्ता चन्दनमल जैन, डॉ. अमरदीप जैन के मकान से जैन मंदिर तक बैण्ड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जैन समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लेते हुए जैन भजनों पर जमकर नृत्य किया। जगह-जगह शिलान्यासकर्ता परिवार का श्री पाश्र्वनाथ नवयुवक मण्डल लावा, कनकश्री महिला मण्डल की महिलाओं सहित समाज के लोगों की ओर से स्वागत किया गया। शुभ-मुहुर्त में शिलान्यास की मुख्य आधारशिला रखी गई। इसके बाद बोलियों के द्वारा विभिन्न शिलाओं को रखा गया जिसमें पंच परमेष्ठी की पांच आधार शिला, स्वर्ण शिला, रजत शिला, ताम्र शिला, पीतल शिला, कांस्य शिला सहित विभिन्न प्रकार की शिलाओं को मंत्रोच्चारण के साथ रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here