सनातन संस्कृति के सबसे बडे त्यौंहार दीपावली के अवसर पर इस बार मालपुरा शहर में जयपुर की तर्ज पर नगरपालिका की ओर से विद्युतीय उपकरणों से विशेष सजावट की जाएगी। हिंदू समाज व विभिन्न व्यापारिक संगठनों के आग्रह एवं नगर पालिका पार्षदों की अनुशंसा पर नगर पालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा ने इस पर सहमति जताई। जयपुर की तर्ज पर मालपुरा के संपूर्ण बाजारों में दरवाजों का निर्माण होगा तथा बेहतरीन लाइटिंग से संपूर्ण बाजार जगमगायेंगे। इस हेतु कृष्णकांत जैन एडवोकेट, द्वारका प्रसाद आगीवाल, अध्यक्ष खुदरा विक्रेता संघ, कैलाश चंद जैन, अध्यक्ष कपड़ा व्यापार संघ, अरविंद काबरा, अध्यक्ष मोबाइल एसोसिएशन, उत्तम चंद जैन, अध्यक्ष रेडीमेड एवं जनरल स्टोर एसोसिएशन सहित अन्य व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सभी पार्षदों के हस्ताक्षरित अनुशंसा पत्र के साथ नगर पालिका अध्यक्ष से अनुरोध किया जिस को स्वीकार करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महावीर नामा ने भरोसा दिलाया कि इस बार शहर में विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी जिससे त्यौंहार का मजा दोगुना हो सके।