मालपुरा सीट पर 73.08 प्रतिशत रहा मतदान, राजनैतिक चर्चाएं जोरों पर

0
98

मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को 277 मतदान बूथों पर ईवीएम मशानों के द्वारा शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ जिस के बाद पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। 15 वीं विधानसभा के गठन को लेकर हुए मतदान में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। सुबह 8 बजे से पहले ही मतदाता मतदान बूथों पर पहुंचने लगे तथा लगभग सभी बूथों पर लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। इस बार निर्वाचन विभाग द्वारा पहले से ही बीएलओ द्वारा घर-घर फोटोयुक्त मतदान पर्चियों का वितरण किए जाने से लोगों को मतदान में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पडा तथा मतदाता सीधे मतदान की पर्चिया लेकर मतदान कक्ष में प्रवेश कर मतदान किया। वरिष्ठ मतदाताओं एवं महिलाओं ने भी जमकर मतदान किया। कई मतदान केन्द्रों पर तो ऐसे परिवार भी देखे गए जिनके अधिकांश सदस्य विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहने के बावजूद मतदान को लोकतंत्र का महापर्व मानते हुए मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर एक साथ पूरे परिवार के सदस्य वोट डालने पहुंचे। मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में कुल 277 मतदान बूथों पर 73.08 प्रतिशत मतदान रहा। वैसे तो सामान्य बूथों पर सायंकाल 5 बजे तक मतदान का दौर चला। लेकिन कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने तथा ईवीएम व वीवीपेट मशीन द्वारा समय अधिक लिए जाने से रात्रि 8:30 बजे तक मतदान सम्पन्न हो पाया। मतदान के दौरान एक-दो स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोडकर सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था। लेकिन प्रमुख रूप से चार प्रत्याशियों के बीच में ही टक्कर मानी जा रही है जिसका परिणाम 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में पता चलेगा। शनिवार को प्रत्याशियों ने चुनाव सम्पन्न होने के बाद अपने-अपने ढंग से दिन की शुरूआत की। वहीं मतदान समाप्ति के बाद से सम्पूर्ण विधानसभा में गली-मौहल्लों एवं चौराहों पर राजनैतिक चर्चाए शुरू हो चुकी है तथा समर्थक एवं विश£ेषक अपने-अपने ढंग से जीत-हार के समीकरणों पर लोगों के बीच सहमति बनाते दिखाई दे रहे है। साथ ही कई स्थानों पर शर्तो व सट्टों का दौर शुरू होने के भी समाचार प्राप्त हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here