एनसीसी की प्रमोशन प्रक्रिया के समारोह में मालपुरा निवासी कमलेश कुम्हार जो वर्तमान में एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर में एनसीसी अधिकारी के रूप में पद पर तैनात है को कैप्टन पद पर प्रमोट किया गया है। इस प्रमोशन के लिए चयनित होकर कुम्हार ने क्षेत्र का मान बढाया है तथा प्रमोशन की खबर से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। कुम्हार के निज आवास पर उनके इष्ठमित्रों, रिश्तेदारों एवं अन्य सहित बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इष्ठमित्रों ने बताया कि कमलेश अद्वितीय प्रतिभा के धनी है तथा अपनी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति काफी सजग है, हम सभी उनकी इस उपलब्धि से गौरान्वित है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। कमलेश एक साधारण परिवार के सदस्य है तथा उनके परिजन इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न है। उनके भाई जो वर्तमान में मालपुरा सामुदायिक चिकित्सालय में मेलनर्स के पद पर कार्यरत है ने बताया कि बचपन से ही मेधावी रहे कमलेश की इस उपलब्धि ने उनके परिवार का गौरव बढाया है जिससे परिजनों में अत्यन्त खुशी छा गई है। उल्लेखनीय है कि यह उपाधि 1 राजस्थान इंजिनियरिंग रेजीमेंट एनसीसी जोधपुर द्वारा पीपींग समारोह में प्रदान की गई। इस समारोह में एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजय कुमार शर्मा, ईकाई के कमान अधिकारी कर्नल बलदेव चौधरी, एडम अधिकारी कर्नल सूर्या प्रकाश एवं विश्विविद्यालय के कुलसचिव पद्माराम द्वारा यह उपाधि प्रदान की गई है। समारोह में कमान अधिकारी व संस्था प्रमुख एनसीसी अधिकारी कमलेश कुम्हार के कंधे पर नई रैंक लगाकर अधिकारी को प्रमोट किया जाता है। लेफ्टिनेंट कमलेश कुम्हार की वर्दी पर तीन सितारे लगाकर उन्हें कैप्टन पद पर प्रमोट किया गया।