नवीन मंडी मालपुरा में राशन डीलर के गोदाम के ताले तोडकर गैंहू चुराने के मामले में थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। थानाधिकारी नवनीत व्यास ने बताया कि नवीन मंडी निवासी राशन डीलर सीताराम डालमिया के घर के पिछवाडे में बने गोदाम का ताला तोडकर 24 कट्टे गैंहू चुराकर ले जाने के मामले में सीताराम विजय की ओर से एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा चोरी की वारदात किया जाना स्वीकार किया गया। थानाधिकारी व्यास ने बताया कि गैंहू चुराने के मामले में मुकेश पुत्र शंकर गंवारिया तथा गौरीशंकर पुत्र प्रहलाद खटीक दोनों निवासी वार्ड 1 को गिरफ्तार किया गया है। 17 फरवरी की रात को सीताराम डालमिया राशन डीलर के गोदाम के ताले तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा गैंहूू से भरे 24 कट्टे चुराए गए थे।