गंभीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई के लिए मालपुरा पुलिस को मिला आधुनिक लैब वाहन

0
11
Malpura police got modern lab vehicle for quick action in serious crimes
Malpura police got modern lab vehicle for quick action in serious crimes

पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार हत्या, बलात्कार, लूट, नकबजनी, जैसे गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस मुख्यालय से मालपुरा पुलिस को आधुनिक लैब वाहन मिल गया है। वाहन में जाँच के लिए उपकरण बॉक्स के साथ प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञ नन्दकिशोर व कान्हाराम मय पुलिस जाप्ते को लगाया गया है, जो संदिग्ध मामलों व अपराधों में मौके पर जाकर जाँच पडताल करेंगी। जिससे अपराधियों तक पहुँचने में पुलिस को मदद मिल सकेगी। थाना क्षेत्रो में अपराध नियंत्रण के लिए जिले में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालयों को मोबाइल अनुसंधान यूनिट वाहन दिया गया है। वृत क्षेत्र में मालपुरा, डिग्गी, लाम्बाहरिसिंह, पचेवर व टोडारायसिंह थाना है। यूनिट वाहन का मुख्यालय थाना मालपुरा रहेगा। जिसमें अपराधों से जुडे विषय विशेषज्ञ जाप्ता भी लगाया गया है। साथ ही आधुनिक तरीके से साक्ष्य जुटाने के लिए उपकरण किट भी दिया गया है। प्रशिक्षित पुलिस जाब्ता मौके से ब्लड, फिंगर आदि साक्ष्य लेकर अपराधियों तक जल्दी पहुंच पाएगी। थाना प्रभारी श्री कैलाश विश्नोई ने बताया कि वाहन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा व पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा के आदेशानुसार संचालित होगा। जिसका उपयोग गंभीर अपराध से जुड़े मामलों की तफ्तीश में किया जाएगा। इस वाहन की विशेषता यह भी है कि इसमें फर्स्ट एड बॉक्स व अनुसंधान से जुड़े उपकरण मौजूद है। गंभीर अपराध के लिए वाहन से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी मौके से साक्ष्य व नमूना लेकर इसमें सुरक्षित रख सकेंगे। पुलिस मुख्यालय के नवाचार से गंभीर अपराध की प्रति खुलने में त्वरित मदद मिल सकेगी। इस वाहन में बॉडीवर्न कैमरा, डिजीटल कैमरा, डिजीटल विडियों कैमरा, फस्र्ट एड बॉक्स, इन्वेस्टीगेशन किट, लैपटॉप, प्रिन्टर, सैक्सुअल असॉल्ट एवीडेन्स कलेक्सन किट, रिफलेक्टिव टेप मय पिलर्स, फायर एक्सटिग्विशर, डिजीटल वेइंग मशीन, लेटेन्ट फिंगर प्रिन्ट डवलपमेंट किट, फुट एण्ड टायर कास्टिंग, टावर लाईट-ऑन ट्राईपोल, डिजीटल डिस्टेन्स मेजरिंग डिवाईस, नारकोटिक डिटेक्सन किट, डीएनए सैम्पल कलेक्सन किट, ड्रैगन लाइट व जीपीएस सिस्टम से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here