जोधपुर मे आयोजित राजस्थान शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय 63 वीं टेबल टेनिस 14 वर्ष क्रीडा प्रतियोगिता में टोंक जिले की छात्र वर्ग टीम ने शुक्रवार को सेमीफ फाइनल मे प्रवेश कर एक नया इतिहास रचा है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे टोंक जिले की टीम ने चित्तौडगढ की टीम को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में मेजबान जोधपुर टीम को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर एक कीर्तीमान स्थापित किया है। जानकारी देते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्योजीलाल बैरवा ने बताया कि टीम इवेन्ट मे छात्र चर्चित जैन, अजय भादू (संत कबीर अकेडमी मालपुरा ), पायस जैन, लव विजय, हर्ष विजय(एम डी मालपुरा) के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया है। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने टोंक टीम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजित होने वाले सेमीफाइनल मे विजय होने की शुभकामनाएं दी है।