आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार मालपुरा के सरकारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 31 अगस्त को सम्पन्न होंगे। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बीएल मीणा ने बताया कि निर्वाचन मंडल का गठन किया गया है जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जयदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। मीणा ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसर मतदाता सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को, मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त करना 24 अगस्त, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 अगस्त, उम्मीदवार हेतु नामांकन पत्र दाखिल करना, 25 अगस्त को प्रात:10 से दोपहर 3 बजे, उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 25 अगस्त दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक, 27 अगस्त को वैध नामांकन सूची प्रकाशन व उम्मीदवारों का नाम वापस व अंतिम सूची प्रकाशन तथा 31 अगस्त को प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। 11 सितम्बर को मतगणना एवं चुनाव परिणामों की घोषणा कर विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी।