क्षेत्र में मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्थानों पर हुई कार्रवाई

0
35

लाबाहरिसिंह थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थो की बडी खेप बरामद की। मामले में चार लोगो को गिरतार किया गया है। खास बात रही कि पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड के नेतृत्व में लाबाहरिसिंह थाना पुलिस के साथ मिलकर देर रात को बडी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दोनों अलग-अलग मामलों में पुलिस की ओर से जारी किए गए प्रेसनोट में बताया गया कि पुलिस की ओर से थाना लाबाहरिसिह क्षेत्र में की गई पहली कार्रवाई में 5 किलोग्राम डोडा चूरा व 2.700 ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में दो मुलजिमों को गिरतार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला टोक औमप्रकाश के आदेशानुसार गोरधनलाल सौंकरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला विशेष टीम की विश्वसनीय सूचना पर चक्रवर्ती सिंह राठौड पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा एवं लाबाहरिसिंह थानाधिकारी खींवराज मय अजबसिंह, बनवारी गिरी, मुराद खान(आरएसी), भीमसिह, उमेद सिंह ने राजीव कुमार जैन निवासी संवारिया के मकान में मादक पदार्थ रखा होने की सूचना पर मकान की तलाशी ली जिसमें प्लास्टिक कट्टे में रखे सामान बाबत मकान मालिक राजीव कुमार जैन व इसके कामदार/नौकर अल्लादीन को पुछा गया तो गुमराहपुर्वक जवाब देते हुये घरेलु सामान होना बताने लगे। प्लास्टिक कट्टे व कपड़े के थैले को खुलवाकर चैक किया तो प्लास्टिक कट्टे में मादक पदार्थ 5 किलोग्राम डोडा चूरा व कपड़े के थैले मे मादक पदार्थ 2.700 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसको जरिये फर्द जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मुकदमा न0 191/2020 दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में राजीव कुमार जैन पुत्र भंवरलाल निवासी वार्ड नं.6, संवारिया थाना लाबाहरिसिंह जिला टोंक व अल्लादीन पुत्र शमशेर जाति मुसलमान उम्र 58 साल निवासी वार्ड नं. 8, संवारिया थाना लाबाहरिसिंह जिला टोंक को गिरतार किया गया।
पुलिस द्वारा थाना लाबाहरिसिह क्षेत्र में ही की गई दूसरी कार्रवाई में 5.900 ग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में दो मुलजिमों को गिरतार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम की विश्वसनीय सूचना पर थानाधिकारी खींवराज मय जाप्ता अजबसिंह, बनवारी गिरी, मुराद खान(आरएसी), भीमसिह, उमेद सिंह के गश्त करते समय संवारिया गांव की तरफ से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति, पुलिस जीप लाईट मे आते दिखाई दिये जो पुलिस जीप लाईट को देख कर स्कूटी घुमाकर वापस जाने लगे कि स्कूटी बन्द हो गई और चालक उसे स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा, तभी थानाधिकारी मय जीप जाप्ता के उनके पास पहुंच गये। स्कूटी चालक व पीछे सवार व्यक्ति के पास प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। उक्त दोनों व्यक्तियो की गतिविधिया संदिग्ध होने पूछताछ में अपना नाम हनुमान पुत्र नन्दलाल निवासी रतनपुरा थाना लाबाहरिसिंह व दूसरे ने रुपनारायण पुत्र दुर्गालाल निवासी अजमेरा ढाणी थाना मालपुरा होना बताया। प्लास्टिक कटटे को खोलकर चैक किया गया तो इनके कब्जे से 5.900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर मुकदमा न0 190/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में हनुमान पुत्र नन्दलाल जाति ब्राहण उम्र 37 साल निवासी रतनपुरा थाना लाबाहरिसिंह जिला टोंक व रुपनारायण पुत्र दुर्गालाल जाति माली उम्र 28 साल निवासी अजमेरा की ढाणी थाना मालपुरा जिला टोंक को गिरतार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here