मालपुरा निवासी रमेशचंद माहेश्वरी का एसडीएम पद पर पदोन्नत होने पर माहेश्वरी समाज मालपुरा द्वारा महेश सेवा सदन में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जहां समाजबंधुओं ने रमेश चंद का माल्यार्पण किया तथा साफा बंधवाकर सम्मान किया। समाज के अरुण काबरा ने बताया कि रमेशचंद माहेश्वरी को फागी उपखण्ड अधिकारी पद पर लगाया गया है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुनील परतानी, संरक्षक गिरधारीलाल आगीवाल, ओमप्रकाश मांगधना, जगदीश प्रसाद बाहेती, अशोक काबरा, रामबाबू परतानी, अमित झंवर, रामगोपाल छापरवाल, रामगोपाल बिडला, डॉ अनिल परतानी सहित सभी समाज बंधुओ ने रमेशचंद का स्वागत अभिनन्दन किया। समारोह में अपने उदबोधन के दौरान रमेशचंद ने कहा कि बच्चों को प्रशासनिक सेवा की और भी अपनी रूचि रखनी चाहिए। उन्होंने सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया। रमेश चंद तहसीलदार के पद से पदोन्नत हुए है।