लॉयनेस अध्यक्ष कृष्णा विजय के घर मासिक बैठक का आयोजन किया गया।साथ ही नववर्ष भी मनाया गया।कई प्रकार की प्रतियोगिता का भी आयोजित की गई।क्लब की सभी बहने उपस्थित रही।ला०अध्यक्ष कृष्णा विजय, क्लब सचिव सोनिया टाक, कोषयाध्यक्ष गायत्री विजय, पार्वती कुमावत, कुसुम जैन,पुष्पा सेठी,शांता विजय मोना नवानि,रेखा विजय गीता वालिया,ममता जैन,रेणु जैन,पिंकी जैन,अरुणा पराशर, राधिका टाक, रतनराज कंवर, अंशु वालिया,रेखा जैन,सीमा शर्मा,सुनीता स्वामी उपस्थित रही
क्लब सचिव सोनिया टाक ने दी जानकारी।