लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला की धर्मपत्नी श्रीमति अमिता बिडला सपरिवार डिग्गी कल्याण जी के दर्शन हेतु डिग्गी पहुंची। जहां उन्होंने श्रीजी महाराज के दरबार में शीश नवा कर देश व प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
यह भी देखे :- पालिका द्वारा घर-घर औषधीय पौधों के वितरण को मिल रही सराहना
श्रीमति अमिता बिडला ने बताया कि श्रीजी में उनकी गहरी आस्था है तथा आज उन्हें व परिजनों को श्रीजी महाराज के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सपरिवार डिग्गी पहुंचने पर सुबह उन्हें मंदिर ट्रस्ट सदस्यों एवं गणमान्य लोगों की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह भी देखे :- रोटरी क्लब मालपुरा सिटी की ओर से दर्द निवारण प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 29 को
इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद, मालपुरा प्रधान सकराम चोपड़ा व थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी, अविकानगर निदेशक डॉ. अरूण तोमर, पूर्व मंत्री नरेंद्र जैन, कन्हैया आगीवाल, सुमन आगीवाल एवम अभिषेक पराशर उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुजारी डॉ विजय नारायण शर्मा, आशुतोष शर्मा, पिंटू शर्मा एवं ट्रस्ट की ओर से स्वागत सत्कार किया गया।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे