लायनेस क्लब मालपुरा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चांगवाल ढाणी ग्राम पंचायत चांदसेन मालपुरा में ऊनी वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के जरूरतमंद 30 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया। साथ ही राजकीय उमा विद्यालय के पीईओं किशन लाल टेलर, प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ, एसएमसी सदस्य एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी, सरपंच हेमलता सैनी, ढाणी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा जैन मौजूद रही। कार्यक्रम में लायनेस क्लब की अध्यक्ष कृष्णा विजय, सचिव सोनिया टाक, कोषाध्यक्ष गायत्री विजय, सदस्य आशा नामा अध्यक्ष नगरपालिका मालपुरा, पिंकी जैन, गीता वालिया, कुसुम जैन, पार्वती कुमावत, रतन राजकंवर, मोना नवानी, राधिक टांक, रेणु जैन, सीमा शर्मा, सुनीता स्वामी भी उपस्थित रही। इसी क्रम में राजकीय उमा विद्यालय तिलांजू के 46 विद्यार्थियों को मदन लाल गुर्जर द्वारा नि:शुल्क जर्सी वितरण किया गया।