लक्ष्मण धनजाणी अध्यक्ष व विवेक व्यास सचिव चुने गए, टोंक जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न

0
44

टोंक जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं 2020-24 की कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को मालपुरा में सम्पन्न हुए जिसमें चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में निर्विरोध रूप से लक्ष्मण धनजाणी को टोंक जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष तथा विवेक व्यास को चुना गया। दूदू रोड स्थित होटल राईजिंग सन में आयोजित कार्यक्रम में आरसीए के पर्यवेक्षक आमीन पठान, स्पोर्टस काउंसिल पर्यवेक्षक औमप्रकाश बेरिया, चुनाव अधिकारी हरि ओउम चौहान मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी हरि ओउम चौहान ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक साधारण सभा एवं सत्र 2020-24 के लिए आम चुनाव शनिवार को मालपुरा में आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के लिए चुनावी कार्यक्रमानुसार विभिन्न पदों के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसके बाद सभी पदों पर पदाधिकारियों को निर्विरोध मनोनीत किया गया। नवीन कार्यकारिणी में लक्ष्मण धनजाणी प्रेसीडेंट, मुकेश राजवंशी डिप्टी प्रेसीडेंट, अखिलेश मित्तल एवं कृष्णचंद पारीक वाइस प्रेसीडेंट, विवेक व्यास सेके्रेटरी, इम्तियाज अली खान ट्रेजरार, दामोदर शर्मा व प्रद्युम्र शर्मा ज्वाईंट सेक्रेटरी तथा दीपक पारीक, शिवराज यादव व मनीष जामड को एक्यूकेटिव कमेटी मेम्बर चुना गया। राजस्थान क्रिकेट ऐशोसिएशन के पर्यवेक्षक के रूप में पहली बार मालपुरा पहुंचे आमीन पठान का जोरदार स्वागत किया गया। जिला क्रिकेट संघ से जुडे पदाधिकारियों, स्थानीय खेल जगत से जुडे प्रतिनिधियों सहित प्रबुद्धजनों की ओर से आमीन पठान को फूल मालाओं से लादते हुए भावभीना स्वागत किया। मालपुरा के खेल प्रेमियों की ओर से पठान का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आमीन पठान ने कहा कि क्रिकेट अब महानगरों से कस्बास्तर तक पहुंच रहा है तथा नवोदित प्रतिभाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का पूरा मौका मिल रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण खलील अहमद के रूप में देखा जा सकता है जिसने मालपुरा-टोंक से निकलकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाया है। ऐसे में क्रिकेट का भविष्य पहले से अधिक उज्जवल नजर आता है। उन्होंने टोंक जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर टोंक से आई नगमा, पूर्व जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, जुगल किशोर शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे। जिला क्रिकेट संघ की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण धनजाणी व सचिव विवेक व्यास के नेतृत्व में आमीन पठान को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here