एक्शन एड व स्व-सहयोग संस्था द्वारा मालपुरा में विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों के लियें चलाये जा रही किलकारी योजना के तहत सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्त्वधान में सरकारी योजनाओं से जुड़ाव अभियान का शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार मालपुरा में किया गया। प्रारंभ में एक्शन एड वोलन्टियर नरेद्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय व अधिकारिता नवल खान, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नासिर का स्वागत किया। स्वागत उपरांत एक्शन एड रिसोर्स पर्सन ज़हीर आलम ने किलकारी परियोजना की जानकारी देते हुए परियोजना के अन्तर्गत अब तक किये गए कार्यों व सरकारी योजनाओं से जुड़ाव अभियान की प्रेसेंन्टेंशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान एक महीने तक चलाया जायेगा जिसमें कैंप और सर्वे के माध्यम से पात्र लोगों को चयनित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर इन योजनाओं से जोडा जायेगा व ऐसे परिवार जो दस्तावेजों की कमी या त्रुटि के कारण इन योजनाओं से वंचित हैं ऐसे लोगों के दस्तावेज पूर्ण कराने व त्रुटि को दूर कराने में भी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। नवल खान ने पेंशन, पालनहार,मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, छात्रावास योजना, गाड़िया लोहारों को भवन निर्माण हेतु अनुदान सहायता योजना, समान कृय हेतु अनुदान सहायता योजना की विस्तृत जानकारी दी। जबकि हितेश कुमार ने जिले में नेहरू युवा केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार द्वारा 11 से 14 अप्रैल तक चलाये जा रहे टीका उत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए टीकाकरण के लियें प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नासिर ने कोविड संक्रमण रोकथाम की जानकारी दी व वैकसीनेशन के लियें प्रोत्साहित किया। कार्यवाहक बाल विकास पारीयोजना अधिकारी शबनम ने मुख्यमंत्री चिन्जीवी स्वास्थ्य वीमा योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में एक्शन एड वोलन्टियर गजेंद्र वर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना व बाल विवाह रोकथाम अभियान की जानकारी देते हुए आये हुए सभी व्यक्तियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भरत सिंह गुर्जर व छात्रावास अधीक्षक हनुमान मीणा , नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here