महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला स्वावलम्बन के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को महाराणा प्रताप एजूकेशन सेन्टर पर किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में नारी शक्ति जिला परिषद सदस्या आत्मज्योति गुर्जर, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, भाजयुमो जिलामंत्री डॉ.अंकित जैन, प्रधानाचार्य सूरजमल शर्मा, सुरेन्द्र के आतिथ्य में आयोजित हुआ। वक्ताओं ने वर्तमान युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुके कम्प्यूटर की शिक्षा को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही योजना की सराहना करते हुए अधिकाधिक संख्या में योजना का लाभ लेने के लिए महिला विद्यार्थियों को प्रेरित किया। महाराणा प्रताप कम्प्यूटर ऐजूकेशन सेन्टर संचालक जुगराज सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी चयनित महिला विद्यार्थियों को बधाई दी।