पखण्ड के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय भीपूर में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत भारती फाउण्डेशन के सहयोग से मंगलवार को पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को बाल फिल्म दिखाकर शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। एकेडमिक मेंटर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को रचनात्मक व कौशल कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान विद्यार्थियों की बाल गीत, खेल-कूद, प्रश्नोतरी, सुन्दर लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। शिविर के दौरान अंग्रेजी शिक्षा को सरल बनाने के लिए संवाद कार्यक्रम, खेल-खेल में बालकों को दक्ष प्रशिक्षक किरण पारीक द्वारा शिक्षा प्रदान की जाएगी।