जयपुर सीआईडी-सीबी टीम व लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए संवारिया गांव में मादक पदार्थ डोडा चूरा की एक बडी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में एक जने को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य संदिग्ध फरार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर अल सवेरे सीआईडी-सीबी टीम जयपुर के इंस्पेक्टर जितेन्द्र अगवानी के नेतृत्व में पांच सदस्यो की टीम ने लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी छीतर सिंह शेखावत मय जाब्ता के साथ लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत संवारियां गांव में दबिश दी। जहां से 271 किलोग्राम डोडा-पोस्त चूरा जो 14 कट्टो में भरा था को बरामद किया। एएसपी सौंकरिया ने बताया कि बरामद माल में से दो कट्टे आरोपी घासीराम चौधरी निवासी संवारिया के घर से बरामद किए गए जबकि शेष डोडा-पोस्ट चूरा जो 12 कट्टो में भरा था घर के पिछवाडे खेत से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिससे उसके खरीदी के केन्द्र तक पहुंचा जा सके। इस पूरे मामले में एक ओर अन्य संदिग्ध जसराज पुत्र नंदा चौधरी निवासी संवारिया की भी तलाश किया जा रहा है। हालांकि अभी तक जसराज फरार चल रहा है तथा उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने जसराज की बरामदगी को लेकर उसके घर भी दबिश दी लेकिन वह वहां नहीं मिला है। एएसपी सौंकरिया ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में इनपुट सीआईडी-सीबी का रहा है जिसने लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बरामद किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग दस से पन्द्रह लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि पहले इस माल को संवारिया में एकत्रित कर फुटकर तरीके से पीने व खाने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने के लिए इसे यहां रखा गया था। इधर इस मामले में एक रोचक तथ्य भी सामने आया है जिसमें खुलासा हुआ है कि पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड को क्षेत्र में मादक पदार्थो की खेप आने की एक सूचना मिली थी जिसके बाद से डीएसपी राठौड ने मुखबिरों व थानाधिकारियों को इस मामले में सूचना तंत्र को सक्रिय किए जाने को कहा था। डीएसपी राठौड बडी कार्रवाई करते इससे पूर्व ही जयपुर से पहुंची सीआईडी-सीबी टीम ने लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है तथा मामले की तह तक जाने के साथ-साथ फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है जिससे सामने आ सके कि आखिर नशे की खेप कहां से आई थी व इसे कहां भेजने की तैयारी थी। नशे के इस खेल में अन्य कौन-कौन लोग लिप्त है। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।