राज्य सरकार की योजनानुसार पढाई में अव्वल रहकर श्रेष्ठ परिणाम देने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप प्रदान किए जा रहे है। इसी श्रंृखला में ना केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी पीछे नहीं है। इसी क्रम में राजकीय उमा विद्यालय टोरडी में भी कक्षा 8, 10 व 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार परिणाम देने वाले 9 विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए। प्रधानाध्यापक औमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 8वीं कक्षा के तीन, 10वीं कक्षा के पांच व 12 वीं बोर्ड परीक्षा के एक सहित कुल 9 विद्यार्थियों को सत्र 2017-18 में विद्यालय में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर लैपटॉप प्रदान किए गए है। शर्मा ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत गौरव सैनी, प्रियंका धानका, ममता कहार, सुमन मेहरा, राकेश कहार, रामस्वरूप कहार, दिलखुश प्रजापत, कविता जैन, संजू कहार ने श्रेष्ठ परिणाम दिए जिसके लिए कुल नौ विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य शर्मा ने कहा कि लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस अवसर पर शाला परिवार के अन्य अध्यापकों ने भी स्कूल के विद्यार्थियों को योजना की जानकारी देते हुए कडी मेहनत व लगन से पढाई कर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इधर लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के चेहरे लैपटॉप का पुरस्कार पाकर खिल उठे।