लाम्बाहरिसिंह में बीती 17 मई की देर शाम को मालपुरा मे तेल की दुकान का कार्य करने वाले व्यक्ति पर लकडी के डण्डे से प्रहार कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने लूट का पर्दाफाश कर दिया है। उल्लेखनीय है कि लाम्बाहरिसिंह निवासी दीपक पुत्र रामगोपाल अग्रवाल 18 मई को लाम्बाहरिसिंह थाने में मामला दर्ज कराया था कि गत 17 मई की देर शाम 7 बजकर 45 मिनट पर मालपुरा मे तेल की दुकान को बंद कर मोटरसाईकिल से अपने छोटे भाई विजय कुमार के साथ लाम्बाहरिसिंह के लिए रवाना हुआ। तभी बागडी गाव के पास पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो जने आए ओर लकडी के डण्डे से वार कर उसके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। जिसमें 8000 रुपये व मेरा ड्राईविग लाईसेन्स व अन्य कागजात थे। पीडित लूट की वारदात में उपयोग ली गई गाडी का नम्बर पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के आदेशानुसार मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरिया व मालपुरा वृत्ताधिकारी जयसिह नाथावत के निर्देशन में लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी नरपतराम ने थाना की पुलिस की एक टीम का गठन कर आरोपियों की सघन तलाश कर लूट की अंजाम देने वाले राजूनाथ पुत्र कामडनाथ (22) साल व राजू पुत्र देवा कालबेलिया (20) साल निवासी गुलगाव थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफ्तार कर लूट की वारदात को अंजाम देने के काम में ली गई मोटरसाईकिल को भी आरोपियों के पास से जब्त कर लिया है।