लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए लाम्बा खुर्द गांव के पास अवैध रूप से शराब ले जा रही एक पिकअप को पकडा। पुलिस ने पिकअप में भरी देशी शराब के 150 कार्टन जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी छीतर सिंह ने बताया कि टोंक एसपी आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक जग्गुराम के निर्देशानुसार टोंक नगरपरिषद चुनाव 2019 को मद्देनजर मालपुरा-केकडी मार्ग पर तन ग्राम उनियारा खुर्द में केकडी की और से आ रही एक पिकअप को रूकवा कर तलाशी करने पर पिकअप में 150 कार्टून अवैध देशी शराब के पाए जाने पर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम महेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी वार्ड न0 11 मुण्डियावास थाना दातारामगढ जिला सीकर होना बताया। जिसको उक्त शराब संबंधी व परिवहन करने के संबंध में जानकारी चाहने पर किसी भी प्रकार का संतोष प्रद जवाब नही दिए जाने पर चालक महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। वही पिकअप में भरी 150 कार्टन में कुल 7200 पव्वे घूमर ब्रांड के देशी शराब के जब्त किए गए है। जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 272/19 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम 1950 दर्ज किया गया।